Thursday, January 26, 2012

नयी सदी है


नयी सदी है, नया सफ़र है

नये लोग को बढ़ना होगा

नयी राह और नयी है मंजिल

नये कदम से चलना होगा


नये रंग में, नये ढंग से

नव-जीवन निर्मित करना होगा

नयी उमंग और नया जोश भी

नव-युवकों में भरना होगा


नया जो करना हो समाज तो

नवजातों को दीक्षित करना होगा

छोड़ पुरानी रीति-रिवाजें

नारी को शिक्षित करना होगा


अगर चाहिए देश नया तो

हाथ मिलाकर चलना होगा

भूल आपसी द्वेष-भाव सब

नयी सदी को गढ़ना होगा

No comments:

Post a Comment